गुजरात चुनाव से पहले भाजपा की दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने गुजरात में राजनीति चमकाने के लिए प्रधानमंत्री की 100 वर्षीय मां का अपमान किया. अरविंद केजरीवाल के आदेश पर आप नेता ने राजनीति के लिए गुजरात और वहां लोगों की भावनाएं आहत कीं. चुनाव में गुजराती उन्हें सबक सिखाएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई लगातार इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक नेता 100 वर्षीय महिला का अपमान इसलिए करता है, क्योंकि उस मां ने ऐसे बेटे को जन्म दिया जिसने देश का आशीर्वाद पाकर प्रधानसेवक के दायित्व का निर्वहन किया.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की उठी माँग, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का भी उठा मुद्दा
भाजपा नेता ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल जी से दो शब्द साफ कहना चाहती हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हार आगामी चुनाव में होने वाली है. आप ने प्रधानसेवक की मां का सिर्फ अपमान नहीं किया बल्कि आपने गुजरात में एक 100 वर्षीय मां का अपमान किया है. मैं अरविंद केजरीवाल जी से आज कहना चाहती हूं कि शब्द कम पड़ते हैं, आक्रोश को व्यक्त करने के लिए लेकिन गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे.