थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी, बच्चों समेत 34 की मौत

थाईलैंड में एक ‘चाइल्ड केयर सेंटर’ में बृहस्पतिवार को हुई गोलीबारी में 30 से अधिक लोग मारे गए। थाईलैंड की पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस मेजर जनरल अचयों क्रैथॉन्ग ने बताया कि एक बंदूकधारी ने नोंग बुआ लाम्फू शहर स्थित बच्चों के केंद्र में दोपहर में गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में करीब 30 लोग मारे गए लेकिन अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। हमलावर ने गोलियां चलाने के बाद आत्महत्या कर ली। क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 23 बच्चे, दो शिक्षक और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button