बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं, जो अपनी आखिरी फिल्म कभी हीं देख पाए. क्योंकि रिलीज से पहले हीं उनका निधन हो गया. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput )का कल के दिन यानि 14 जून 2020 को निधन हो गया था. सुशांत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म नहीं देखी और रिलीज से पहले ही उनकी मौत हो गई. आइए जानते हैं कौन हैं वो बॉलीवुड स्टार्स.
आज के दिन ही सुशांत अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे, उनकी मौत आत्महत्या बताई गई थी. लेकिन आज भी उनकी मौत एक गुत्थी बनकर रह गई है, जो अभी तक अनसुलझी है. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी. सुशांत को बतौर श्रद्धांजलि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर फ्री में स्ट्रीम किया गया था. ये उनकी आखिरी फिल्म थी, जिसे सुशांत नहीं देख पाए और उनकी मौत हो गई.
श्रीदेवी
श्रीदेवी की मौत भी सभी के लिए शॉकिंग न्यूज थी. फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि श्रीदेवी ने फिल्म जीरो में कैमियो किया था, लेकिन वो अपने रोल को ऑन स्क्रीन नहीं देख पाईं. इस फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना और अनुष्का मुख्य किरदार में दिखे.
राजेश खन्ना
18 जुलाई 2012 को बॉलीवुड के पहले हैंडसम सुपरस्टार राजेश खन्ना का कैंसर की वजर से निधन हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म रियासत निधन के 2 साल बाद रिलीज हुई थी.
ओमपुरी
6 जनवरी 2017 को दिग्गज एक्टर ओमपुरी की हार्टअटैल से मौत हो गई थी. उनकी आखिरी फिल्म ट्यूबलाइट थी, जिसे वो ऑन स्क्रीन पर नहीं देख पाए.
दिव्या भारती
दिव्या भारती अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार थीं. 19 साल सी उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन आज भी उनकी मौत एक गुत्थी बनकर रह गई है, जो अभी भी अनसुलझी है. उनकी आखिरी फिल्म शतरंज रही, जो उनके निधन के 9 महीने बाद रिलीज हुई थी.
मधुबाला
अपने जमाने की टॉपमोस्ट एक्ट्रेस मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 को हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म ज्वाला थी, जो निधन के बाद साल 1971 में रिलीज की गई थी.
उमा भारती ने अचानक क्यों फेंका दुकान पर गोबर, जानें पूरा मामला
शम्मी कपूर
साल 14 अगस्त 2011 में शम्मी कपूर का निधन हो गया था. उन्होंने फिल्म रॉकस्टार में गेस्ट रोल किया था. उनके निधन के तीन महीने बाद फिल्म को रिलीज किया गया था.
अमरीश पुरी
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी का ब्रेन हेमरेज की वजह से 12 जनवरी 2005 को निधन हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म कच्ची सड़क थी, जो उनके निधन के डेढ़ साल बाद रिलीज हुई थी.