मुंबई: बिग बॉस 19 इस सीजन अपने ड्रामे, झगड़ों और कंटेस्टेंट्स की गर्मागर्म बहसों के लिए खूब चर्चा में रहा। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं फरहाना भट्ट ने—जिन्हें दर्शकों ने एक आक्रामक कंटेस्टेंट के रूप में देखा, लेकिन फिर भी उनके खेल को इतना पसंद किया कि वे शो की पहली रनर-अप बनीं। हालांकि शो के दौरान एक ऐसी घटना भी हुई, जिसने फरहाना को अंदर तक झकझोर दिया और उन्होंने बिग बॉस छोड़ने तक का मन बना लिया था।
सलमान खान की डांट ने तोड़ दिया था मनोबल
पिंकविला से बातचीत में फरहाना ने बताया कि एक वीकेंड के वार में सलमान खान ने उनसे घर में गुस्से में बोले गए शब्दों को पूरे घर के सामने पढ़वाया। पढ़ते समय उन्हें हल्की हंसी भी आई, लेकिन सलमान ने जैसे ही उनकी भाषा पर सवाल उठाए, वे समझ गईं कि मामला गंभीर है।
फरहाना ने कहा—
“उसी वीकेंड मैं हर किसी से भिड़ रही थी। और जब सलमान ने वही शब्द मुझसे पढ़वाए, मुझे लगा मैं बहुत गलत दिख रही हूं। उस दिन तो मैं शो छोड़ने का फैसला कर चुकी थी।”
“मेरे लिए हर हफ्ते नई डिक्शनरी निकलती थी”
फरहाना ने बताया कि घर में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे शब्द इस्तेमाल करते थे, लेकिन मुद्दा हमेशा उन्हीं पर बनता था।
उन्होंने कहा—
“जब मैं कुछ बोलती थी, वीकेंड के वार में एक नई डिक्शनरी बन जाती थी। इससे मुझ पर मानसिक दबाव बढ़ने लगा था। 11वें हफ्ते सोचा था कि शायद इस बार कुछ नहीं होगा, लेकिन उसी हफ्ते फिर मुझे सलमान की डिक्शनरी सुननी पड़ी। वह मेरे लिए सबसे बड़ा झटका था।”
फिर भी नहीं टूटा हौसला—पहली रनर-अप बनीं
हालांकि उस सदमे के बाद भी फरहाना ने खुद को संभाला और खेल जारी रखा। दर्शकों का प्यार उनके साथ रहा और उन्होंने टॉप फिनाले तक पहुंचकर रनर-अप की ट्रॉफी हासिल की।
फरहाना का कहना है कि बिग बॉस ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया—“सलमान की सख्ती से मैंने सबसे ज्यादा सीखा। अगर वह दिन नहीं आया होता, शायद मैं खुद में बदलाव नहीं ला पाती।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine