
सन्नी देओल और वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। हालांकि, हफ़्ते के दिनों में इसकी कमाई थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन फ़िल्म अभी भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ये फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। दिलचस्प बात यह है कि सनी देओल स्टारर और अनुराग सिंह निर्देशित यह फ़िल्म रिलीज़ के सिर्फ़ 6 दिनों में ही देश और दुनिया भर में साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई है। आइए जानते हैं कि ‘बॉर्डर 2’ ने अपने पहले 6 दिनों में दुनिया भर में कितने का कारोबार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ और ‘बॉर्डर 2’के बीच चुपचाप पैसे कमा रही है ये मराठी फिल्म, रिपब्लिक डे पर हुई इतनी कमाई
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत की, अपने चार दिन के लंबे वीकेंड में इसने 180 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। इसमें गणतंत्र दिवस पर इसका शानदार एक दिन का कलेक्शन 59 करोड़ रुपये भी शामिल है। इसके बाद, ‘बॉर्डर 2’ की कमाई में मंगलवार को थोड़ी गिरावट देखी गई, फिर बुधवार को भी इसके कलेक्शन में कमी आई। इन दो दिनों ने इसने 13 करोड़ की कमाई की। इसके साथ, इसका कुल घरेलू नेट कलेक्शन 213 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इसका ग्रॉस कलेक्शन 255 करोड़ रुपये हो गया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘बॉर्डर 2’ ने भारतीय सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अच्छी शुरुआत की, लेकिन हफ़्ते के बीच में इसकी कमाई प्रभावित हुई। बुधवार के बाद, इसका ओवरसीज़ कलेक्शन अब लगभग 4.5 मिलियन रहा है। इससे फ़िल्म की छह दिनों में दुनिया भर में कुल कमाई 295 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद है कि यह फिल्म अपने 7वें दिन दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, और 2026 की यह उपलब्धि हासिल करने वाली बन जाएगी।
A war remembered.
A legacy continued.🇮🇳💥#Border2Trailer Out Now!
🔗- https://t.co/Xns6fPg5Th #Border2 releasing in cinemas worldwide on 23rd January, 2026!@Varun_dvn @diljitdosanjh @ahanshetty28 #BhushanKumar #JPDutta @RealNidhiDutta #KrishanKumar @SinghAnurag79 pic.twitter.com/vTdRPSbPCI— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 15, 2026
2026 की दुनियाभर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में (28 जनवरी तक)
बॉर्डर 2 – ₹295 करोड़
मां शंकरा वरप्रसाद गारू – ₹278 करोड़
द राजा साब – ₹207 करोड़
पराशक्ति – ₹85 करोड़
अनगनगा ओका राजू – ₹78 करोड़
‘बॉर्डर 2’ 2026 की बड़ी फिल्म बनी

बुधवार की कमाई के साथ, ‘बॉर्डर 2’ न सिर्फ़ दुनिया भर में 300 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है, बल्कि साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्मों की लिस्ट में भी टॉप पर पहुंच गई है। सोमवार को प्रभास की ‘द राजा साब’ को पीछे छोड़ने के बाद, इसने अब चिरंजीवी की ‘मां शंकरा वरप्रसाद गारू’ के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया। इन दोनों तेलुगु फिल्मों ने दुनिया भर में क्रमशः 207 करोड़ और 278 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ‘बॉर्डर 2’ आज गुरुवार को आसानी से 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि, दूसरे वीकेंड में ये फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी। बता दें कि, इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है ये आज अपने पूरा बजट निकाल लेगी।
‘बॉर्डर 2’ के बारे में सब कुछ
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। कहा जा रहा है कि, फैंस अब ‘बॉर्डर 3’ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, मेकर्स ने ‘बॉर्डर 3’ बनाने का संकेत भी दिया है।
बता दें कि ये फिल्म 1997 में आई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में सन्नी देओल के साथ जैकी श्रॉफ,सुनील शेट्टी,अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, कुलभूषण खरबंदा और ईश्वर बिदरी निर्मल अहम भूमिका निभाई थी। उस वक्त ये फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बनी थी।
इसे भी पढ़ें- हॉरर फिल्म से भी खौफनाक मंजर, कब्रिस्तान से इंसानी अवशेष चुराता था शख्स; घर के बेसमेंट से मिलीं सैकड़ों खोपड़ियां


