उमा भारती ने अचानक क्यों फेंका दुकान पर गोबर, जानें पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती आए दिन अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है। कुछ समय से उमा भारती शराब को लेकर विरोध कर रही है। इसी कड़ी में उन्होने ओरछा में शराब के दुकान पर गोबर फेक दिया। इससे पहले भी वो भोपाल में शराब के दुकान पर पत्थर फेक कर विरोध कर चुकी है।

आपको बता दे कि शराब की यह दुकान ओरछा के में सड़क के किनारे है, जिसका विरोध आस-पास के लोग भी काफी समय से कर रहे है। वहीं राम राजा की नगरी ओरछा में भी उमा भारती ने गोबर फेक कर शराब के दुकान का विरोध किया है। इससे पहले भी वो भोपाल में शराब के दुकान पर पत्थर फेका था जिसको लेकर विवादो में आई थी।

उमा भारती का कहना है कि ये राम राजा की नगरी है और ये उसका प्रवेशद्वार है यहां दुकान बंद करवा के ही मानूंगी। बता दे की पूर्व सीएम उमा भारती काफी समय से प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही है। उनकी इस मांग सें पक्ष- विपक्ष के कुछ नेताओं का तो साथ मिला लेकिल सरकार का कोई सहयोग नहीं मिला।

कांग्रेस बनी विपक्ष में पड़ी दरार की वजह, ममता दीदी की बैठक पर भड़के ओवैसी

बता दे कि मंगलवार को उमा भारती ओरछा में थीं। वो शराब की एक दुकान पर पहुंचीं। इस बार उनके हाथ में पत्थर नहीं बल्कि गोबर था। दुकान पर उन्होंने गोबर फेंका और कहा मैं रामराज सरकार से क्षमा याचना करती हूं कि शराबबंदी का मैंने पूरे जोर से विरोध नहीं किया। लेकिन अब मैंने अपनी गलती सूधार ली आज मैंने इसका विरोध किया है। उमा भारती ने साफ कहा मुझे विश्वास है कि जो कहा वह हो जाएगा। लेकिन वह हुआ नहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी शराबबंदी की मांग कर चुकी हैं।