जम्मू-कश्मीर : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी।

इसके बाद टेररिस्‍ट की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। इस दौरान आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। एनकाउंटर में आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गोलीबारी के बाद आतंकवादियों को खदेड़ने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा और शुक्रवार को फिर से गोलीबारी शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को सुबह फिर से गोलीबारी हुई। मुठभेड़ बृहस्पतिवार को शुरू हुई और इस दौरान मुठभेड़ स्थल के पास फारूक अहमद नाम का एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है।