अब गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, खर्च करने पड़ेंगे इतने पैसे

यदि आप भी एक नया गैस कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर सुनकर आप चौंक जाएंगे। पेट्रोलियम कंपनियों ने नए घरेलू गैस कनेक्शन की कीमत और बढ़ा दी है। पहले सिलेंडर कनेक्शन के लिए 1450 रुपये देने होते थे लेकिन अब इसके लिए आपको 750 रुपये और देने होंगे यानी कि कुल मिलाकर आपको 2200 रुपये देने होंगे। पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के कनेक्शन में 750 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं अगर आप दो सिलेंडर के कनेक्शन लेते हैं तो आपको 1500 रुपये देने होंगे। यानी कि आपको इसके लिए 4400 रुपये देने होंगे। पहले इसके लिए 2900 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब कंपनियों द्वारा यह बदलाव 16 जून से प्रभावी होगा।

कनेक्शन के अब इतने पैसे देने होंगे

अब आपको रेगुलेटर के लिए भी 150 की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 800 से बढ़ाकर 1150 कर दी गई है। पासबुक के लिए भी आपको 25 रुपये और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से देने होंगे। इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए 3690 रुपये देने होंगे। इसमें भी आपको चूल्हे के लिए अलग से खर्च करना होगा।

उज्ज्वला योजना वालों को भी झटका

प्रधानमंत्री का उज्जवला योजना के ग्राहकों को भी नई दरों से झटका लगा है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी ही होगी। हालांकि यदि उज्जवला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की राशि पहले वाली ही देनी होगी। वहीं चूल्हे के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा। एलपीजी की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच कनेक्शन की लागत से लोग परेशान हैं।