नई दिल्ली। एक तरफ जहां बिहार चुनावों की सगर्मियां तेज हो गई हैं। वहीं शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए एक अच्छी खबर आई। इसके तहत चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चाईबासा ट्रेजरी केस में जमानत मिल गई है।

हालांकि लालू अभी जेल से नहीं निकलेंगे, क्योंकि दुमका ट्रेजरी मामले की सुनवाई बाकी है। लालू ने चाईबासा ट्रेजरी केस में अपनी आधी सजा पूरी कर ली है।
लालू यादव की जमानत पर आरजेडी ने ट्वीट करके कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद जी को आधी सजा अवधि पूर्ण होने पर चौथे केस में जमानत मिल गयी है। अभी एक केस बाक़ी है जिसकी आधी सजा अवधि 9 नवंबर को पूर्ण होने पर वो बाहर आ सकेंगे। अनेक बीमारियों और उम्र के बावजूद भी नीतीश-बीजेपी ने तिकड़म कर उन्हें बाहर नहीं आने दिया।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine