दूसरे दिन 7353 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
दो दिन में कुल 11,540 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच
लखनऊ। डीएवी कॉलेज परिसर में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला शुक्रवार को सफलता के सोपान गढ़ते हुये संपन्न हो गया। मेला में दूसरे दिन 7353 समेत कुल 11540 मरीजों ने पूरे मेले में स्वास्थ्य लाभ लिया। समापन समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद कौशल किशोर, पूर्व मंत्री राधा मोहन सिंह, विधायक सुरेश तिवारी,आयोजक भाजपा युवा नेता नीरज सिंह मौजूद रहें, मेला आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सीएमओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत मौजूद सरकारी व निजी चिकित्सकों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।
बीमारी का पता पहले से चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है
पूर्व कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा, चिकित्सकों ने कोरोना काल में अपने जान की परवाह किए बगैर लोगों का इलाज किया ।विधायक सुरेश तिवारी ने कहा,- अटल स्वास्थ्य मेले के माध्यम से हजारों लोग लाभान्वित हुए । प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत की परिकल्पना की थी उसी के क्रम में लखनऊ अग्रसर है ।विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह ने कहा, दो दिन तक चलने वाला यह अटल स्वास्थ्य मेला अभूतपूर्व है । बीमारी का पता पहले से चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है । इस मेले के माध्यम से अनेक लोगों ने जांचें और इलाज कराया ।
नि:शुल्क इलाज, व्हील चेयर और ट्राय सायकिल का वितरण
आयोजक नीरज सिंह ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करने वाले इस मेले में नि:शुल्क इलाज, आॅपरेशन, व्हील चेयर और ट्राय सायकिल का वितरण किया गया। मेले में 500 लोगों में हृदय रोग की पहचान की गई।
सीएमओ डा. मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले में 10 दिव्यांगों को व्हील चेयर, 25 को ट्राइसाइकिल, 30 को बैसाखी, 51 को कृत्रिम अंग और 303 को हियरिंग एड प्रदान किए गए। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि इस अवसर पर क्षय रोग, संचारी रोग, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और कोविड टीकाकरण विषय पर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के तत्वावधान में आकार फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरुक किया गया । सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की जागरूकता व सुविधाएं प्रदान की गई। इसके अलावा उज्ज्वल सेवा संस्थान द्वारा कपड़ों का वितरण किया गया । आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे लगभग 18 लोगों ने रक्तदान भी किया।
ओपीडी, खून की जांच, दवा वितरण व चश्मा बांटे गए
दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला में मेदांता हॉस्पिटल के शिविर में 245, अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी में 305, खन्ना डायग्नोस्टिक में 55 ,जिला होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 398, आयुष्मान भारत योजना 95, चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर 465, केके हॉस्पिटल 318, एराज़ लखनऊ मेडिकल कॉलेज 145, ग्रोवर डेंटल एंड मेडिकल 203 ,किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 289 ,जिला स्वास्थ्य समिति में 246, हाइलैंड हॉस्पिटल में 102, सहारा हॉस्पिटल में 407, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 16, जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ में 24 ,आईसीडीएस आंगनवाड़ी 248 जरूरतमंद लोगों ने अपना इलाज और जांच निशुल्क कराया। जगरानी हॉस्पिटल 40 ओपीडी ,वागा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 650 ओपीडी। अवध हॉस्पिटल 300 ओपीडी, टीसी आई सेंटर गोमती नगर 450 ओपीडी, हर मैन हॉस्पिटल साडे 400 ओपीडी। आयुर्वेद महाविद्यालय तुरियागंज 800 ओपीडी व दवा वितरण, चंदन हॉस्पिटल ढाई सौ लोगों खून की जांच, मेड वेल हॉस्पिटल 200 ओपीडी, मेयो मेडिकल सेंटर 1000 ओपीडी व दवा वितरण, तारा संस्थान द्वारा 1200 ओपीडी व 1000 चश्मा बांटे गए।
कई मरीजों के पैरों में सूजन थी, जांच में फाइलेरिया निकला
अपोलोमेडिक्स के डॉ. प्रियेश कांत चेस्ट फिजिशियन के अनुसार कैंसर के दो स्पाइन सर्जरी के 5 और यूरोलॉजिस्ट के 7 मरीज।
केके हॉस्पिटल के डॉ. नितिन ने बताया कि कैंप में कई ऐसे मरीज आए जिनकी ECG में बदलाव थे और वह शुगर के मरीज थे ,जिनकी वजह से हार्ट में दबाव आने लगा था और यह उन मरीजों को पता नहीं था कई कई मरीजों के पैरों में सूजन थी जांचें किडनी की करा रहे थे और उनको फाइलेरिया जांच में निकला।
स्वास्थ्य मेले में प्रतिभाग
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, मेदांता, सहारा, अपोलो मेडिक्स, ग्लोब मेडिकेयर, चंदन , जगरानी, हेल्थ सिटी, ग्रोवेर डेंटल, टीसीआई , वागा, के.के., कल्प, एक्शन,जगरानी, क्वान्टा, एल्प्स अस्पताल दिल्ली, मिडवेल, जेनिथ, एरा, मेयो, चरक, मेडिसिटी, मिडलेंड हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर, आस्था, मिडवेल, अवध हॉस्पिटल, इप्सम और खन्ना डायगनोस्टिक सेंटर तथा स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) , पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल (पीएसआई) , ममता हेल्थ इंस्ट्यूट और फैमिली हेल्थ इंडिया आदि ने अपनी सेवाएं दीं ।