करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों फिर से काफी चर्चा में हैं और हो भी क्यों न, करीना के पहले बेटे तैमुर जब से पैदा हुए है तभ से ही सुर्खियों में हैं, वहीं जब से करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है, तभी से उसके नाम को लेकर काफी अटकले लगाई जा रही है।

आपको बता दें कि, करीना और सैफ ने अपने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा है। जी हां, अब पूरा घर नन्हे खान को जेह के नाम से पुकारता है। इस खबर को खुद करीना के पिता रणधीर कपूर ने कन्फर्म किया है। वहीं उनके पहले बेटे तैमूर के नाम पर भारी विवाद हुआ था। करीना के पिता रणधीर कपूर ने बताया कि कपल ने अपने बेटे का नाम जेह रखा है। रणधीर कपूर ने कहा, ‘हां, करीना और सैफ के बेटे का नाम हाल ही में जेह रखा गया है।

रणधीर कपूर ने आगे बात करते हुए कहा कि ये नाम हमने पिछले हफ्ते ही फाइनल किया है। जिसके बाद से ही पूरा परिवार घर आए नन्हे मेहमान को जेह नाम से बुला रहे है।
करीना और सैफ के बेटे का नाम पता चलने के बाद फैंस उनके नाम जेह का मतलब ढूंढने लगे थे. हम आपको बताते हैं इस नाम का क्या मतलब होता है।जेह नाम का मतलब लैटिन में ब्लू क्रेस्टेड बर्ड होता है।यह पक्षी बात करता है और अपने ढेर सारे रंगों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: नोरा फतेही को मिले ज़ख्म… माथे से निकलता दिखा खून, तस्वीरें देख मच गया हंगामा
वैसे आपको बता दें कि करीना और सैफ ने अपने दूसरे बेटे को अब तक मीडिया की नज़रों से दूर रखा है। जिसके चलते अभी तक उसकी कोई भी झलक मीडिया में सामने नहीं आई है। हालांकि तैमूर के जन्म के दौरान करीना और सैफ ने मीडिया पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई थी। लेकिन फिर तैमूर नाम को लेकर काफी विवाद शुरू हो गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine