कोरोना पर जोरदार प्रहार करने के बाद योगी सरकार अब कोविड की तीसरी लहर से पहले प्रदेश में हेल्थ सिस्टम को पूरी तरह से अपडेट करना चाहती है। पहली बार यूपी में नौ मेडिकल कॉलेज एक साथ मिलेंगे।
एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण
यह नौ मेडिकल कॉलेज हरदोई,सिद्धार्थनगर,प्रतापगढ़,जौनपुर,गाजीपुर,फतेहुप,एटा और देवरिया में बनाए जाएगे। इन सभी मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
सीएम योगी ने शुरू की तैयारी
सीएम योगी ने कोरोना से संबधित जरुरी निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ सीएम ने यह भी कहा नौ नए मेडिकल कलेजों का लोकार्पण इसी महीने किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
70 फीसदी फैकल्टी का चयन हुआ-प्रवक्ता
सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया 70 फीसदी फैकल्टी का चयन किया जा चुका है। 450 से ज्यााद लोगों की नियुक्ति भी की जा चुकी है। लेकिन अभी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। वह किसी एक जिले में सभी नौ जिलों के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे।
स्वास्थय सेवाओं में आत्मनिर्भर बन रहा यूपी
सीएम योगी के निर्देश पर यूपी स्वास्थय सेवाओं में आत्मनिर्भर बन रहा है। सीएम ने लगभग 441 ऑक्सीजन प्लांट लगवाएं है। इनमें 131 ऑक्सीजन प्लांट शूरू भी हो चुके है। इसके साथ ही गोरखपुर और रायबरेली एम्स में ओपीडी शुरू की जा चुकी है।