उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने या टैक्स भरने के लिए नगर निगम दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब नगर निगम की सभी सुविधाओं को इंटरनेट से जोड़ने का फैसला कर लिया गया है। इसके लिए नगर निगम की ओर से वेबसाइट भी तैयार कर ली गई है, जिसकी मदद से आप घर बैठे सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
17 नगर निगमों की एक वेबसाइट पर मिलेगी सुविधा
बीते शुक्रवार को राज्य के सभी 17 नगर निगमों के साथ हुई वर्चुअल बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से सुविधाओं को आसान बनाने के लिए http://e-nagarsewaup.gov.in वेबसाइट तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा यूपी के 17 नगर निगमों में पारदर्शिता के साथ लागू होगी।
सभी टैक्स घर बैठे भरें
उन्हेंने बताया कि ग्राहक अब इस वेबसाइट पर लॉगिन करके हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, सीवर टैक्स जैसे करों का भुगतान ऑनलाइन कर पायेंगे। यहीं नहीं, लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन ही आवेधन कर सकेंगे। अब लोगों को इसके लिए नगर निगम दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
सीवर-पानी कनेक्शन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन
नगर निगम की ओर तैयार इस वेबसाइट की मदद से लोग न सिर्फ अपना टैक्स भर पायेंगे, बल्कि सीवर-पानी के कनेक्शन के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे। लोग अब ट्रेड लाइसेंस, विज्ञापन के साइनेज, खाद्य व्यापार की एनओसी या पाइप लाइन जैसी सुविधा के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर लिया बड़ा फैसला,चार धाम यात्रा पर भी संकट
ट्रायल के बाद लॉन्चिंग
नगर निगम के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट का ट्रायल शुरू किया गया है, जल्द ही इसकी लॉन्चिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग के बाद आम जनमानस को सुविधाओं का लाभ लेने में काफी आसानी होगी।