मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को यहां नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदेश को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से सीधे हल्द्वानी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इंदिरा हृदयेश के आवास पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें आखिरी विदाई दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि इंदिरा ह्रदयेश का असमय जाना प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। सरकार उनके कामों को आगे बढ़ाएगी। उत्तराखंड में ही नहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने सदैव उन्हें छोटे भाई की तरह माना। सरकार उनके नाम पर कुछ न कुछ जरूर करेगी।
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री की अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब, बेटे ने बताई मां की अधूरी हसरत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, रेखा आर्य, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित सभी पार्टियों के नेता मौजूद रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
						
					 
						
					