अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के जीवन पर बनी फिल्म ‘रामप्रसाद बिस्मिल : सन आफ आर्यवर्त’ शुक्रवार को उनकी 125वीं जयंती के अवसर पर रिलीज की गई। इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसे पहली बार किसी स्वदेशी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है। आर्यखंड टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के ओटीटी प्लेटफार्म आर्यखंड टीवी पर रिलीज हुई इस फिल्म को अभी तक करीब 80 हजार लोग देख चुके हैं। भारत के अलावा यह फिल्म नेपाल और मॉरिशस में भी देखी गई है। फिल्म में रामप्रसाद बिस्मिल के फांसी के दृश्य के दौरान फिल्माए गए गीत ने दर्शकों को काफी भावुक किया है।

देश-विदेश में पसंद की जा रही फिल्म ‘रामप्रसाद बिस्मिल : सन आफ आर्यवर्त’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खेकड़ा, हापुड़, ब्रजघाट आदि स्थानों पर हुई है। फिल्म का निर्माण आर्यखंड टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खेकड़ा निवासी तेजपाल सिंह धामा ने किया है, जबकि निर्देशन सावन वर्मा का है।
हालांकि स्वदेशी तकनीक से निर्मित प्लेटफार्म पर रिलीज की गई इस फिल्म के सर्वर की क्षमता पहले 50 हजार दर्शकों की थी, लेकिन उम्मीद से अधिक पंजीकरण होने के कारण सर्वर पर लोड बढ़ गया, जिसकी वजह से कुछ लोगों ने फिल्म के प्रसारण में गड़बड़ी आने की शिकायतें भी की। इसके बावजूद फिल्म का प्रसारण एवं प्रदर्शन काफी संतोषजनक रहा।
यह भी पढ़ें: हिमेश रेशमिया के फैंस के दिलों पर एक बार फिर छाएगा सुरूर, बढ़ेगी धडकनें
उल्लेखनीय है कि फिल्म को देखने के लिए मात्र 30 रुपये अदा करने होंगे, इसके बाद तीस दिनों तक इसे अनगिनत बार देखा जा सकता है। वाट्सएप नंबर 7838103843 पर आप फिल्म का लिंक मंगवा सकते हैं। इसी नंबर पर ही आपको भुगतान करने की भी जानकारी दी जाएगी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					