इसी वर्ष अप्रैल माह में महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना के राष्ट्र्तीय प्रवक्ता संजय राउत पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाली डॉक्टर स्वप्ना पाटकर अब बड़ी मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने बीते मंगलवार को स्वप्ना पाटकर को पीएचडी की फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि स्वप्ना पाटकर शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे के जीवन पर मराठी में बनी फिल्म ‘बालकाडु’ की निर्माता भी हैं।

स्वप्ना पाटकर पर लगे हैं गंभीर आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, 39 वर्षीय पाटकर पर आरोप है कि उन्होंने को क्लिनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी की फर्जी डिग्री हासिल कर एक अस्पताल में नौकरी हासिल की है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 26 मई को मुंबई के बांद्रा थाना में आईपीसी की धारा 419, 420 , 467 और 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 51 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता गुरदीप कौर सिंह ने अप्रैल में एक सीलबंद लिफाफे में पाटकर की पीएचडी डिग्री से संबंधित दस्तावेजों का एक सेट एक गुमनाम स्रोत से प्राप्त करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: जितिन प्रसाद को लेकर सीएम योगी ने दिया बयान, बीजेपी जल्द दे सकती है बड़ा तोहफा
बताया जा रहा है कि वर्ष 2009 में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा जारी की गई पाटकर की पीएचडी डिग्री वास्तव में फर्जी है। इससे पहले पाटकर की वकील आभा सिंह ने बताया था कि पुलिस बिना समन उन्हें उनके घर से उठा ले गई और एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी। पाटकर ने राउत के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में स्टॉकिंग का मामला दर्ज कर रखा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine