जितिन प्रसाद को लेकर सीएम योगी ने दिया बयान, बीजेपी जल्द दे सकती है बड़ा तोहफा

बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत करते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए जितिन के बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि उनके आने से बीजेपी अब और मजबूत होगी। उधर, कयासों के बाजार में चर्चा है कि जल्द ही बीजेपी जितिन प्रसाद को बड़ा तोहफा दे सकती है।

जितिन प्रसाद को लेकर सीएम योगी ने किया ट्वीट

योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा के वृहद परिवार में शामिल होने पर जितिन प्रसाद जी का स्वागत है। जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी।

कयास लगाए जा रहा है कि बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को बीजेपी बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है। बीजेपी द्वारा जितिन को विधान परिषद भेजा जा सकता है। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा उन्हें यूपी बीजेपी या राष्ट्रीय स्तर पर भी संगठन में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जितिन प्रसाद ने बताया बीजेपी में शामिल होने का कारण, शुरू हुआ जीवन का नया अध्याय

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले जितिन प्रसाद के पिता स्वर्गीय जितेन्द्र प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाले जितिन को कांग्रेस में साल 2001 में युवा कांग्रेस में सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में जिति अपनी गृह सीट शाहजहांपुर से जीतकर लोकसभा पहुंचे। साल 2008 में जितिन भरोसा जताते हुए उन्हें मनमहन सिंह सरकार में केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी दी गई।

बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। इससे पहले 2019 में भी जितिन के कांग्रेस छोड़ने की खबरें सामने आई थी। हालांकि, कुछ दिन बाद खुद जितिन प्रसाद सामने आए थे और कहा था कि मैं काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं देता हूं।