बंगाल हिंसा को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस पर दर्ज मुकदमा, TMC नेता ने लगाया बड़ा आरोप

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से ज्यादा ये अभिनेत्री अपने ट्विटर पोस्ट की वजह से जानी जाती है। अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से कंगना रनौत किसी न किसी कारण से हर दिन चर्चा में बनी ही रहती है। हर मुद्दे में बेबाकी से अपनी राय रखने की वजह से अभिनेत्री कंगना रनौत को कई बार मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में एक्ट्रेस में बंगाल हिंसा को लेकर कुछ ट्वीट किये थे, जिसकी वजह से कंगना के खिलाफ पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा में एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर टीएमसी नेता ऋजु दत्ता ने दर्ज कराई है। उन्होंने कंगना पर राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश का आरोप लगाया है।

इस शिकायत में ऋजु दत्ता ने कहा कि कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि खराब करने की कोशिश की है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक नहीं बल्कि कई आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। ऋजु दत्ता ने पुलिस स्टेशन में उन तस्वीरों के स्क्रीन शॉट भी जमा कराए हैं जिनमें कंगना के पोस्ट हैं।

दरअसल, पिछले दिनों बंगाल हिंसा पर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट्स की वजह से उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है। अभिनेत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई कथित हिंसा पर टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं अपने एक ट्वीट में उन्होंने ममता बनर्जी को खून की प्यासी राक्षसी ताड़का बताया था।

यह भी पढ़ें: कर्क, सिंह और मकर राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम, जानें आज का राशिफल

कंगना ने ट्वीट में लिखा था, ‘भाजपा को असम और पुडुचेरी में जीत हासिल हुई, लेकिन वहां से किसी हिंसा की कोई खबर नहीं आई। टीएमसी बंगाल का चुनाव जीती और वहां से सैकड़ों लोगों के मरने की खबर आ गई, लेकिन लोग कहेंगे कि मोदीजी तानाशाह हैं और ममता बनर्जी एक धर्मनिरपेक्ष नेता।।।बस बहुत हो गया’। इसके साथ ही उन्होंने #BengalisBurning #PresidentruleinBengal का भी इस्तेमाल किया। हालांकि इसके बाद कंगना का बयान भी सामने आया था और उन्होंने ट्विटर पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था। हालांकि ये कोई पहला विवाद नहीं है कंगना और विवाद दोनों साथ-साथ चलते हैं।