पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद लगातार रैलियों को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर आज तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा की तरह कुछ अच्छा करने के बजाय केवल झूठ का सहारा ले रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता ने किये क्रमबद्ध ट्वीट
बुधवार को एक के बाद एक चार ट्वीट कर अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्रीजी अगर आप चूक गए तो इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। अपने पहले ट्वीट में पीएम मोदी को टैग करते हुए अधीर चौधरी ने लिखा कि समय पर उठाया गया कदम ही भविष्य को सुरक्षित करता है। मुझे पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री को इस बारे में जानकारी है कि पूरे देश में कोविड-19 के हालात नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं और आप हमेशा की तरह इसके लिए जनता को दोष दे रहे हैं।
अपने दूसरे ट्वीट में चौधरी ने लिखा कि आप इस तरह से चुनाव प्रचार में मशगूल हैं, जैसे हाल ही में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। आपको अपने मूल्यवान समय को कोविड-19 महामारी से लड़ने और लोगों की जान को सुरक्षित करने में बिताना चाहिए था, जबकि आप सत्ता के लोभ में मशगूल हैं। अपने तीसरे ट्वीट में चौधरी ने लिखा, नरेन्द्र मोदीजी उस गरीब गुरबा आम जनता को मुफ्त में वैक्सीन दी जानी चाहिए जो बाजार में मौजूदा कीमत नहीं चुका पा रहे हैं। बड़े उद्योगपतियों से कहिए कि हाथ खोल कर दान करें। अगर जरूरी हो तो देश के धनी तबके पर कोविड-19 टैक्स लगाइए।
आखिरी ट्वीट में प्रधानमंत्री को भाषणबाजी छोड़कर क्रियात्मक कदम उठाने की नसीहत देते हुए अधीर चौधरी ने लिखा है, “काफी देर हो चुकी है। अगर सही कदम नहीं उठाया और आप चूक गए तो इतिहास कभी आपको माफ नहीं करेगा। वैसे भी आपने सत्ता के सुख और प्रचार-प्रसार में पर्याप्त समय बर्बाद कर दिया है। याद रखिए समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करते। अभी और अभी ही कुछ करिए।”
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव: अंतिम दो चरणों को लेकर पर्यवेक्षकों ने की अनुशंसा, असमंजस में फंसा चुनाव आयोग
उल्लेखनीय है कि कोरोना प्रकोप बढ़ने के बीच बंगाल में रोजाना लगभग 10 हजार मामले सामने आ रहे हैं। इनमें लगभग 25 फीसदी है। बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की भारी भीड़ वाली जनसभाएं और रोड शो के जरिए सत्ता हासिल करने की कवायद नहीं रुक रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine