पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में मतदान चल रहा है। इस मतदान के दौरान भी हिंसक घटनाओं का क्रम जारी है। इसी क्रम में बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट की मतदान केंद्र में मौत हो जाने की खबर भी सामने आ रही है। यह घटना कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के कमरहटी विधानसभा क्षेत्र की है। इस खबर के बाद चुनाव आयोग की कार्यशैली पर कई सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।आरोप है कि बार-बार शिकायत और मदद मांगने के बावजूद चुनाव आयोग ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग नहीं किया।

पोलिंग एजेंट ने तोड़ा दम
सूत्रों ने बताया है कि मतदान केंद्र के अंदर पोलिंग एजेंट की तबीयत बिगड़ गई । वहां मौजूद पीठासीन अधिकारी और अन्य जिम्मेवार अधिकारियों को इस बारे में तत्काल जानकारी दी गई लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। इस बीच उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही। जब वह अचेत होकर गिर पड़ा, तब वहां से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाजपा ने इस पर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराने का मन बनाया है।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव: तृणमूल ने की मतदाताओं को रोकने की कोशिश, बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के चार चरणों में मतदान हो चुका है। इसी बीच राज्य में कोरोना वायारस का प्रकोप भी बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना रिकॉर्ड तोड़ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine