बंगाल चुनाव: तृणमूल ने की मतदाताओं को रोकने की कोशिश, बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आईटी हब कहे जाने वाले साल्टलेक में पांचवें चरण के मतदान के दौरान  सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव हुआ है। सुबह 10:00 बजे के करीब बिधाननगर नगरपालिका क्षेत्र के शांतिपुर इलाके में दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झडप की शुरुआत हुई जो आधे घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी जारी है।

तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगे गंभीर आरोप

 आरोप है कि तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम मतदाताओं को मतदान करने जाने से रोकने की कोशिश की और लोगों को मारा पीटा तथा धमकाना जारी रखा था। इसकी सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की शुरुआत हो गई। दोनों ही दलों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर बोतल आदि से हमले किए जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।

 आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और तृणमूल के अपराधिक तत्वों को संरक्षण देने के साथ ही मदद भी की। जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सब्यसाची दत्त मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने मतदाताओं को मतदान करने से रोका है और आम लोगों को डराया धमकाया है।

यह भी पढ़ें: सेना कमांडरों के सम्मेलन में कोरोना बना बैरियर, पाक-चीन के मुद्दों पर होनी थी चर्चा

भाजपा उम्मीदवार ने पुलिस पर सत्तारूढ़ पार्टी की मदद का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद टकराव रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया। यहां तक कि सेंट्रल फोर्स के जवानों को गुमराह करने का आरोप भी स्थानीय पुलिस पर लगा है।