महाराष्ट्र के भांडुप में हुए अस्पताल हादसे ने सियासी रूप लेना शुरू कर दिया है। दरअसल, इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर निशाना साथा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
फडणवीस ने उद्धव सरकार को दी नसीहत
इस मामले को लेकर आक्रामक रवैया अख्तियार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार और कितनी मौत का इंतजार करेगी। सरकार को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाना चाहिए।
फडणवीस ने सनराइज अस्पताल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। इस घटना की जिम्मेदारी राज्य सरकार और बृहन्मुंबई नगर निगम को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भंडारा जिले में इसी तरह की घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट करवाने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भांडुप के अस्पताल में आग लग गई। यह दुखद है। भांडुप के ड्रीम माल सनराइज कोरोना अस्पताल में लगी आग में 10 मरीजों की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि मुंबई के भांडुप इलाके में बीती रात ड्रीम मॉल में भीषण आग लग गई। इसी के अंदर कोरोना का अस्पताल भी था।जिस समय आग लगी वहां 76 मरीजों का इलाज चल रहा था। फायर ब्रिगेड की बीस से ज्यादा गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगना पड़ा।
यह भी पढ़ें: निकिता हत्याकांड: अदालत ने आरोपियों को दी सख्त सजा, तौशीफ-रेहान को हुई उम्रकैद
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भांडुप हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भंडारा जिले में इसी तरह की घटना के बाद सभी अस्पतालों में हर तरह की सावधानी बरतने का आदेश दिया गया था। इसके बाद भी यह घटना हुई है। इस घटना की गहन जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।