केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के लोकहित में सेवाकाल पूरा होने से पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति मिलने के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर गुरुवार को सोशल मीडिया पर छाए हुए है। उन्होंने अपने घर की नम्बर प्लेट को बदलते हुए उसे ट्वीट और फेसबुक पर शेयर किया है। उन्होंने अपने घर की नेम प्लेट में अमिताभ ठाकुर, आईपीएस (जबरिया रिटायर्ड) लिखा है।
अमिताभ ठाकुर को किया गया था सेवानिवृत्त
वर्ष 1992 बैच के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर आईजी सिविल डिफेंस के पद पर तैनात थे। बीते दिनों केन्द्र सरकार गृह मंत्रालय ने इनको लोकहित में सेवाकाल पूरा होने से पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का निर्णय किया है।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने आईपीएस के खिलाफ निर्णय का आदेश जारी कर दिया है। उनके अलावा दो और आईपीएस अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिया गया था
आपको बता दें कि बीते दिनों अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया था कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त नहीं पाया गया है। अखिल भारतीय सेवायें (डीसीआरबी) नियमावली-1958 के नियम 16 के उप-नियम-3 के अन्तर्गत लोकहित में तत्काल प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत्त का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के हमलों पर ममता ने किया तगड़ा पलटवार, हर सवाल का दिया मुंहतोड़ जवाब
अमिताभ ठाकुर के अलावा मौजूदा समय में पीएसी की 10वीं बटालियन के सेना नायक आईपीएस राजेश कृष्ण, आईपीएस राकेश शंकर (डीआईजी स्थापना) को भी सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत्त करने का फैसला लिया गया था।