दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। मिताली ने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैप्ड महिला इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया है।
41 साल की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम 309 मैच हैं। वहीं, भारत की वनडे की महिला कप्तान 10 टेस्ट, 211 वनडे और 82 टी 20 खेले हैं। इस तरह यह उनका अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 310वां मैच रहा। मिताली ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
व्हाइट बॉल क्रिकेट की सबसे शानदार खिलाड़ी मिताली राज ने अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिताली राज ने यह इतिहास रचा। मिताली के नाम महिला क्रिकेट में बहुत से रिकॉर्ड हैं। हालांकि, वह चार्लोट एडवर्ड्स का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं।
मौजूदा सीरीज में दूसरे वनडे में लखनऊ में मिताली को केवल 35 रनों की जरूरत थी, ताकि वह एडवर्ड्स के बराबर पहुंच सकें, लेकिन मिताली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। भारत ने इस मैच में आसान जीत दर्ज कर ली। मिताली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 35 रन की जरूरत है।
इस मैच में स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने शानदार पारियां खेलकर दूसरे वनडे में भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी। मंधाना ने 64 गेंदों में 80 और पूनम ने 62 गेंदों में नाबाद 89 रन की पारी खेली। पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है।
मिताली के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 210 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी है। वे 200+ वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं। उनके बाद 100+ मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ियों में झूलन गोस्वामी (183), अंजुम चोपड़ा (127), अमिता शर्मा (116) और हरमनप्रीत (100) हैं।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन ऐसे करें महादेव की आराधना, पूजा थाली में रखें ये सामग्री
साल 2013 में मिताली दुनिया की नंबर वन वनडे महिला क्रिकेटर भी रही थीं। मिताली आज भी भारतीय महिला टीम की कप्तानी कर रही हैं और उनके नेतृत्व टीम ने कई उपलब्धियां भी हासिल की है। मिताली राज ने पहला टेस्ट मैच जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वनडे में उनका पहला मुकाबला 26 जुलार्इ 1999 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था। मिताली ने पहला टी-20 मैच 5 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला। मिलाली का टेस्ट में टॉप स्कोर 214, वनडे में 114* और टी20 में 73* है।