IPL 2026 Auction, आईपीएल 2026 नीलामी, Cameron Green third most expensive player, कैमरन ग्रीन आईपीएल रिकॉर्ड, Venkatesh Iyer RCB, वेंकटेश अय्यर आरसीबी, IPL Mini Auction 2026, KKR buys Cameron Green, RCB team 2026, IPL Auction News in Hindi

IPL 2026 Auction: ग्रीन बने इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, वेंकटेश अय्यर को RCB ने किया अपने नाम

अबु धाबी। आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी में मंगलवार को जमकर पैसा बरसा। 77 खाली स्लॉट के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी होड़ देखने को मिली। नीलामी की शुरुआत से ही बड़े नामों पर दिलचस्प मुकाबला चला, जिसमें कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे तो कुछ ने रिकॉर्ड कीमत हासिल कर ली। इस नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास सबसे बड़ा पर्स मौजूद है।

नीलामी का सबसे बड़ा आकर्षण ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रहे। दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। बाद में चेन्नई सुपर किंग्स भी बोली में कूद पड़ी। कीमत 20 करोड़ के पार पहुंचते ही माहौल और गर्म हो गया। अंत में केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर कैमरन ग्रीन को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

ऑलराउंडर सेट में ही वेंकटेश अय्यर पर भी जमकर बोली लगी। दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे वेंकटेश को पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टारगेट किया, लेकिन बाद में कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिरकार आरसीबी ने बाजी मारते हुए वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

विकेटकीपर बल्लेबाजों के सेट में क्विंटन डिकॉक को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ में अपने पाले में डाला। फिल एलेन को केकेआर ने आधार मूल्य पर खरीदा। वहीं केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, जॉनी बेयरस्टो और जैमी स्मिथ जैसे खिलाड़ी पहले दौर में अनसोल्ड रहे।

नीलामी की शुरुआत जैक फ्रेजर मैकगर्क से हुई, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इसके बाद डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। पृथ्वी शॉ और डेवॉन कॉनवे भी पहले दौर में अनसोल्ड रहे। नीलामी में आगे और बड़े नामों पर टीमों की रणनीति और पर्स की ताकत अहम भूमिका निभाने वाली है।