बॉलीवुड फिल्म अदाकारा तापसी पन्नू के घर पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड के बाद अदाकारा ने पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक के बाद एक 3 ट्वीट्स कर कथित कर चोरी के आरोपों पर अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘3 दिन तक चली गहन जांच में ये तीन बातें मुख्य थी। 1- कथित बंगले की चाबी जिसकी मैं मालकिन हूं और जो पेरिस में है। क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आने वाली हैं।’
अपने दूसरे ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘कथित 5 करोड़ रुपये प्राप्त करने की रसीद जिसे मैंने भविष्य के लिए संभालकर रखा है क्योंकि मैंने पहले वो पैसे ठुकरा दिए थे।’ तापसी के तीसरे ट्वीट में लिखा है, ‘हमारी माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक साल 2013 में मेरे घर पर पड़ी रेड जो मेरी यादों में है। पी.एस- अब इतनी भी सस्ती नहीं हूं।’ एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने तीसरे ट्वीट में कंगना रनौत पर निशाना साधा है जो अक्सर उन्हें ‘सस्ती’ कहकर बुला चुकी हैं। तापसी पन्नू के ये ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: राखी सावंत को लेकर जावेद अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, बताई ड्रामा क्वीन के दावे की सच्चाई
आखिर क्या है माजरा?
बता दें कि तापसी पन्नू और उनकी फिल्म दोबारा के निर्देशक अनुराग कश्यप के घर और दफ्तर पर बीते दिनों आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर चोरी के आरोपों में छापेमारी की है। जिसके बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने बताया है कि इस छापेमारी में एक्ट्रेस के घर से 5 करोड़ रुपये के कैश लेनदेन की रसीदें मिली है। जबकि निर्देशक अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस ने अपनी एक्चुअल बॉक्स ऑफिस इनकम को कम करके दिखाया है। जिसका मकसद टैक्स चोरी था।