जर्मनी में बाओनटेक ने कोरोना वैक्सीन प्लांट में शुरू किया उत्पादन

जर्मनी फार्मा कंपनी बाओनटेक ने जर्मनी में नए प्लांट में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन की शुरुआत कर दी गई है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वैक्सीन का पहली खेप मारबर्ग और नॉर्थ ऑफ फ्रैंकफर्ट में विकसित की जा रही है और अप्रैल की शुरुआत में इसका वितरण शुरू हो जाएगा।

बाओनटेक ने कोरोना वैक्सीन प्लांट में शुरू किया उत्पादन

दरअसल वैक्सीन बनाने में उपयोग किए जाने वाली प्रमुख सामग्री आरएनए को विकसित करने में थोड़ा समय लगता है। साथ ही वैक्सीन को यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी के क्वालिटी कंट्रोल से क्लीयरेंस लेने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर दूसरे ऐतिहासिक महिभियोग की कार्रवाई शुरू

वैक्सीन विकसित करने वाली कंपनियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। बाओनटेक ने पिछले साल स्विटजरलैंड की फार्मा कंपनी नोवर्टिस से मार्बर्ग साइट ली थी और दुनिया के बाहर अमेरिका को सप्लाई करने के लिए इसका इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। इस साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन के 250 मिलियन डोज़ का उत्पादन करने के लिए प्लांट में काम चल  रहा है। इसी बीच पुर्स और बेल्जियम के प्लांट में रेनोवनेशन का काम चलते रहने के कारण वैक्सीन का उत्पादन कम हो गया है।