जापान भूकंप, Japan Earthquake, 6.7 Magnitude Earthquake Japan, जापान में भूकंप अलर्ट, Japan Tsunami Warning, Aomori Earthquake, हचिनोहे भूकंप, Japan Weather Agency Update, Tsunami Alert Japan, जापान सुनामी चेतावनी, Earthquake Today Japan, Japan Earthquake News, जापान में फिर भूकंप, Pacific Coast Japan Quake, Strong Earthquake Japan

जापान में फिर कांप धरती: 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, कई तटीय इलाकों में सुनामी अलर्ट जारी

नई दिल्ली। जापान में शुक्रवार सुबह एक बार फिर धरती जोर से हिली। आओमोरी के हचिनोहे इलाके में आए तेज झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी। जापान मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई, जबकि इसकी गहराई करीब 10.7 किलोमीटर रही। झटकों के तुरंत बाद कई तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

पूर्वी तट पर सुनामी अलर्ट—दोपहर में होगी बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

जापान मौसम एजेंसी ने बताया कि 12 दिसंबर की सुबह आए इस भूकंप से संभावित सुनामी को लेकर दोपहर 12:50 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। हॉक्काइडो, आओमोरी, इवाते और मियागी प्रीफेक्चर को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

नुकसान का आकलन जारी—अभी तक नहीं मिली किसी हताहत की जानकारी

5 से अधिक तीव्रता वाले झटके विनाशकारी माने जाते हैं, लेकिन अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से प्रशासन ने आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

पिछले हफ्ते भी दहला था जापान—7.5 तीव्रता का बड़ा भूकंप

जापान में इससे पहले पिछले हफ्ते 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हुए थे और करीब 90,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा था। तब भी जापान मौसम एजेंसी ने 3 मीटर तक ऊंची सुनामी की चेतावनी जारी की थी।

इस बार भी वही इलाका बना केंद्र

ताजा भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रीफेक्चर के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर और लगभग 54 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया। झटकों के बाद ईस्ट जापान रेलवे ने एहतियातन कुछ ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। लगातार आ रहे तेज झटकों ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है।