मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और किंग खान शाहरूख खान की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकती है।
दीपिका ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ शाहरूख खान के साथ की थी। इस फिल्म में न केवल दीपिका की एक्टिंग को पसंद किया गया, बल्कि लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हो गए।

शाहरुख और उनकी जोड़ी को भी खूब सराहा गया। इस फिल्म के बाद दीपिका ने शाहरुख के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम किया।
बॉलीवुड में चर्चा है कि दीपिका पादुकोण, यशराज़ बैनर तले बनने वाली एक फिल्म में नज़र आ सकती हैं। हालांकि, अभी दीपिका ने फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आ गई है। यदि दीपिका इस फिल्म को साइन करती हैं तो इस फिल्म में वो शाहरुख ख़ान के अपोज़िट नज़र आ सकती हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine