आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने बयान जारी कर कहा की आगामी पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी। तमाम जगहों से प्रत्याशियों के आवेदन आ चुके हैं।

चुनाव की घोषणा के बाद यूपी सरकार में मची खलबली
आप प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्याशियों के नामों पर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित प्रदेश टीम चर्चा कर जल्द प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देंगे। उन्होंने बताया की पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर जनता को केजरीवाल मॉडल बताने का काम कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की लोगों के बीच चर्चा कर रहे हैं।
प्रिंस सोनी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने से जनता को एक उत्तर प्रदेश में उम्मीद की किरण दिख रही है। पार्टी बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। जनता का पार्टी को समर्थन प्राप्त हो रहा है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कामों से उत्तर प्रदेश की जनता बेहद प्रभावित है।
प्रिंस सोनी ने कहा कि जिस दिन से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, उस दिन से भारतीय जनता पार्टी कि उत्तर प्रदेश सरकार और उनके मंत्रियों में एक खलबली सी मच गई है। भाजपा के नेता और मंत्री आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के सफल मॉडल को खराब बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : शशि थरूर ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया भारत का अगला कप्तान
आप प्रवक्ता ने कहा कि आज तक उत्तर प्रदेश में केवल जाति और धर्म की राजनीति होती आई है परंतु आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के एक-एक व्यक्ति के घर तक जाएगा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल की चर्चा करेगा और उत्तर प्रदेश की जाति और धर्म पर आधारित राजनीति को बुनियादी मुद्दों की राजनीति में बदलने का काम करेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine