सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 12 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस शो का ये सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है। इस शो में बीते एपिसोड में आए एक शख्स की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव अभिनेता अमिताभ बच्चन की वजह से आया है। अपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शो में आने वाले हर एक प्रतियोगी के साथ अमिताभ बच्चन बातचीत करते है और कई बार पर्सनल बातों का जिक्र भी हो जाता है। इस दौरान शो में आए मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में पोस्टेड कॉन्स्टेबल विवेक परमार ने अपनी परेशानी अभिनेता के साथ शेयर की। विवेक परमार ने शो में अपनी सूझ बूझ और ज्ञान के बदौलत 25 लाख रूपए जीते और अमिताभ बच्चन से अपनी पर्सनल लाइफ की एक परेशानी भी शेयर की।

अमिताभ बच्चन को अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बताया कि उनकी पत्नी भी मध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं, लेकिन उनकी पोस्टिंग ग्वालियर में हैं।
मंदसौर से ग्वालियर की दूरी काफी ज्यादा है, जिसके चलते विवेक परमार और उनकी पत्नी को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसके बाद अमिताभ बच्चन हंसते हुए कहते है कि, कर दीजिए दोनों की एक साथ पोस्टिंग। लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है वो हैरान करने वाली है। खबर है कि अमिताभ के कहने के बाद कांस्टेबल विवेक परमार की पत्नी प्रीति सिकरवार का ग्वालियर से मंदसौर ट्रांसफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘तांडव’ के मेकर्स ने मांगी माफी, विवादित सीन बदलने को लेकर निर्देशक ने किया ट्वीट
इस बात की जानकारी खुद मध्य प्रदेश सरकार के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। जिसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी टैग किया है। उन्होंने प्रीति सिकरवार की ट्रांसफर की रिपोर्ट शेयर की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine