‘तांडव’ के मेकर्स ने मांगी माफी, विवादित सीन बदलने को लेकर निर्देशक ने किया ट्वीट

इन दिनों इंडस्ट्री में बॉलीवुड के फेमस निर्देशक अली अब्‍बास जफर इन दिनों अपनी वेब सिरीज ‘तांडव’ के चलते मीडिया पर छाए हुए है। ये कहना पड़ेगा कि ‘तांडव’ ने पूरे देश में तांडव मचा डाला है। इसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि भावनाओं को आहत पहुंचाया गया है।

इसमें दिखाए गए कुछ अंश हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के तौर पर देखे जा रहे हैं। हालांकि सोमवार को तांडव वेब सीरीज के मेकर्स ने माफी मांग ली और अब वेब सीरीज से वो विवादित सीन में बदलाव की बात भी सामने आ रही है। वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग रहा है। अली अब्बास जफर ने ट्वीट करके विवादित सीन में बदलाव की बात कही है।

यह भी पढ़ें: ट्विटर ने किया बैन तो भड़क उठी कंगना रनौत, दे डाली जीना दुश्वार करने की धमकी

बता दें लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली में तांडव वेबसीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई है। इस एफआईआर में अमेज़न प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित समेत वेबसीरीज के निर्माता, निर्देशक और राइटर को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेज़न प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है।