उत्तर प्रदेश में अखिल भारत हिन्दू महासभा आगामी 26 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में भगवा व तिरंगा यात्रा निकालेगी। राजधानी लखनऊ में हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के सभी जिला एवं नगर अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना के बचाव मापदण्डों का पालन करते हुए भगवा व तिरंगा यात्रा निकाले।

हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
उन्होने बताया कि सहारनपुर में भगवा यात्रा की तारीख पहले से ही 25 जनवरी तय की गई थी, इस वजह से यहां 25 जनवरी को ही भगवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि इस भगवा व तिरंगा यात्रा के माध्यम से अपने अपने जिलों के जनमानस को हिन्दू राष्ट्र के लिये न सिर्फ़ जागरूक करेंगे बल्कि हिन्दुत्व के प्रति जागृत करना है।
यह भी पढ़ें: हमेशा के लिए हाथ का साथ छोड़कर चला गया यह दिग्गज नेता, शोक में डूबी कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक, संगठन के बढते दायरे और बढती मजबूती के बीच पार्टी के कई और कार्यालयों का शुभारंभ किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बीते मकर संक्रान्ति के दिन हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश में सौ से अधिक हिन्दू महासभा के विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यालयों का उद्घाटन किया गया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine