लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आज पहले दिन 18 नामांकन पत्र खरीदे गए। विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी 2021 नियत की गई है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने भारतीय क्रिकेटर हनुमा बिहारी को बताया हत्यारा, दिया अजीबो-गरीब बयान
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव: नामांकन के पहले दिन खरीदे गये 18 नामांकन पत्र
बृज भूषण दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच हेतु 19 जनवरी 2021 की तिथि नियत की गई है । नामांकन करने वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी 2021 तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर 28 जनवरी 2021 को मतदान कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव: नामांकन के पहले दिन खरीदे गये 18 नामांकन पत्र।
गौरतलब है कि विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है । इन सदस्यों में राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, अहमद हसन, आशु मलिक, धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, रामजतन, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी शामिल हैं । इनके अलावा नसीमुद्दीन सिद्धकी की सदस्यता दल बदल कानून के तहत पहले ही खत्म कर दी गई थी।