नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और हर बार की तरह पहाड़ों की भीड़ से हटकर कुछ अलग अनुभव चाहते हैं, तो इस बार दक्षिण भारत का रुख कर सकते हैं। साउथ इंडिया की कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां की प्राकृतिक सुंदरता, शांति और खुले आसमान का नजारा आपकी यात्रा को बेहद खास बना देता है। खासकर कपल्स और सुकून पसंद करने वाले ट्रैवलर्स के लिए ये डेस्टिनेशन किसी जन्नत से कम नहीं हैं।
कुर्ग: कॉफी बागानों के बीच रोमांटिक एहसास
कर्नाटक में स्थित कुर्ग हरी-भरी कॉफी बागानों और पहाड़ियों से घिरा हुआ बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। सर्दियों में यहां का मौसम सुहावना रहता है और आसमान ज्यादातर साफ नजर आता है। मंडलपट्टी और निशानी बेट्टा जैसे व्यू पॉइंट्स रात के समय तारों को निहारने के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए कुर्ग एक शानदार विकल्प है।
मुन्नार: चाय के बागान और सुकून भरी वादियां
केरल का मुन्नार अपनी हरियाली, ठंडे मौसम और चाय के बागानों के लिए जाना जाता है। सर्दियों में यहां घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। शांति और प्रकृति के करीब समय बिताने के लिए एराविकुलम नेशनल पार्क जैसे इलाके बेहतरीन हैं। रात की खामोशी और पहाड़ियों का सुकून इस जगह को और भी खास बना देता है।
हंपी: इतिहास और तारों भरा आसमान
कर्नाटक का हंपी अपनी ऐतिहासिक धरोहर और विशाल चट्टानों के लिए मशहूर है। यहां रात के समय रोशनी कम होने की वजह से आसमान बेहद साफ नजर आता है। तारों से सजे आसमान के नीचे प्राचीन मंदिरों का नजारा अलग ही अनुभव देता है। सूर्यास्त के बाद यहां फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं।
येलागिरी: भीड़ से दूर सुकून का ठिकाना
तमिलनाडु का येलागिरी एक शांत और कम भीड़ वाला हिल स्टेशन है। सर्दियों में यहां का मौसम बेहद आरामदायक रहता है। पुंगनूर झील के आसपास का इलाका तारों को देखने और प्रकृति के साथ समय बिताने के लिए काफी पसंद किया जाता है। यहां साइंस और नेचर से जुड़ी गतिविधियों का अनुभव भी लिया जा सकता है।
अगर आप सर्दियों में शांति, सुकून और यादगार नजारों की तलाश में हैं, तो दक्षिण भारत की ये जगहें आपके ट्रैवल प्लान के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती हैं। यहां बिताया गया हर पल आपको लंबे समय तक याद रहेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine