साल 2020 आने के पहले किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि ये साल इतना मुश्किलों भरा होगा। लेकिन आने वाले नए साल से लोग उम्मीदें लगा रहे है कि साल 2021 कुछ राहत की सांस देगा। जहां एक तरफ दुनिया अभी कोरोना वायरस के कहर से पूरी तरह उभर भी नहीं पाई थी, वही दूसरी तरफ साल 2021 को लेकर बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कुछ ‘भविष्यवाणियों’ ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ कही जाने वाली बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियों के मुताबिक दुनिया को कई उथल-पुथल और आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है।

बाबा वेंगा ने आज से 24 साल पहले 1996 में 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन मरने से पहले ही बाबा ने 5079 ईस्वी तक के लिए भविष्यवाणी कर दी थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि उन भविष्यवाणियों का सच साबित होना जारी रहा है। बता दें कि बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले सोवियत यूनियन के विघटन, 9/11 हमला, प्रिसेंस डायना की मौत, चेर्नोबिल की आपदा जैसी भविष्यवाणियां की थी। उनकी 85 फीसदी भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं।
साल 2021 के लिए की गई उनकी भविष्यवाणियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहरा होना और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला होना भी शामिल है। बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले साल में रूस पर उल्का पिंड गिरेंगे। दुनिया पर प्राकृतिक आपदाओं के चलते खत्म होने का संकट गहराएगा। इसके अलावा, यूरोप में रासायनिक हमले भी हो सकते हैं। यूरोप इस दौरान अपने अस्तित्व के अंत के करीब पहुंच जाएगा। इसके अलावा यूरोप अपने अपने सबसे बुरे आर्थिक हालात से भी गुजरेगा।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भयंकर बीमारी का शिकार होंगे। भविष्यवाणी के मुताबिक, इस बीमारी से ट्रंप बहरे हो जाएंगे और उन्हें ब्रेन ट्रॉमा का खतरा भी होगा। गौरतलब है कि ट्रंप इस साल कोरोना वायरस की चपेट में भी आए थे।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए साजिश रची जाएगी। रूस के भीतर ही उनकी जान का जोखिम बढ़ेगा। पुतिन के खिलाफ हत्या के प्रयास को खारिज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि 2012 में उन्हें मारने की वास्तविक साजिश रची गई थी।
भविष्यवाणी के मुताबिक, पूरी दुनिया में प्रलयकारी आपदाएं आएंगी। लोगों की सोचने की क्षमता प्रभावित होगी। दुनियाभर के लोगों के लिए यह एक मुश्किल भरा समय होगा, क्योंकि लोग आस्था की वजह से एक-दूसरे से बंटे होंगे।
बाबा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, मनुष्य ब्रह्मांड में जीवन की खोज कर लेगा और यह पता चल जाएगा कि आखिर पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई। अगले 200 वर्षों में मानव सभ्यता इतनी उन्नत हो जाएगी कि वह दूसरी दुनिया से संपर्क कर पाएंगे।
भविष्यवाणियों के मुताबिक, मानव सभ्यता सूर्य की रोशनी के जरिए ट्रेनों का संचालन करेगी, लेकिन ये ट्रेनें पटरी पर चलने की बजाय हवा में उड़ेंगी। दुनियाभर में पेट्रोल का कारोबार बंद हो जाएगा। गौरतलब है कि दुनियाभर में सौर ऊर्जा को लेकर कार्य किया जा रहा है।
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2021 में तीन ‘दैत्य’ एक साथ आएंगे। ये तीनों मिलकर पूरी मानवता को जकड़ लेंगे। तीन दैत्यों को लेकर कहा जा रहा है, ये रूस, भारत और चीन हैं। इसके अलावा दुनिया पर विशालकाय ड्रैगन का राज होगा। कुछ लोगों का मानना है कि विशालकाय ड्रैगन से उनका इशारा चीन की तरफ था, जो सुपरपावर बन जाएगा।
साल 2021 को लेकर बाबा वेंगा ने एक अच्छी भविष्यवाणी भी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस साल कैंसर का इलाज खोज लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि वह दिन आएगा, जब कैंसर को लोहे की जंजीर से बांध दिया जाएगा।
यूरोप को लेकर बाबा वेंगा ने एक और भविष्यवाणी की है, जिसमें कहा गया है कि अगले साल यूरोप में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा रासायनिक हमला किया जाएगा। हालांकि, बाबा के इस दावे के हकीकत में बदलने की कम संभावना लगती है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने यूरोप में ‘ग्रेट मुस्लिम वॉर’ को लेकर भविष्यवाणी की थी, जो सफल साबित नहीं हुई।
जानकारों के अनुसार बुल्गारिया में पैदा हुईं बाबा वेंगा जब महज 12 वर्ष की थीं तब एक तूफान में उन्होंने अपनी आंखें गंवा दी थीं। इस तूफान के कारण कई दिनों बाद वह अपने परिजन से मिलीं थीं, उनकी आंखों में धूल की परत जमीं थी। तब उन्होंने पहली बार बताया की वह भविष्य के बारे में बता सकती हैं। अपनी इस खूबी के कारण उनके अनगिनत मानने वाले हो गए थे। साथ ही उनसे इस खूबी के कारण दूसरे विश्व युद्द के दौरान बुल्गारिया के जार बोरिस तृतीय भी मिलने पहुंचे थे। इसके बाद वो बुल्गारिया के कम्युनिस्ट नेता की सलाहकार के तौर पर कार्य करती रहीं। हालांकि बाद में उनका लोगों ने अपने मतलब के लिए शोषण भी किया।
यह भी पढ़ें: पूनम पांडे ने आखिर क्यों कर दिया ये काम, फैंस को लगा बड़ा झटका
अपने 50 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने 100 से भी ज्यादा भविष्यवाणियां कीं और बाल्कन की नास्त्रेदमस कहलायी जाने लगीं। वह कहती थी की कोई अदृश शक्ति उन्हें ये ज्ञान देती है। उनको मानने वाले कहते हैं कि उनकी भविष्यवाणियों में 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले, 2004 की सुनामी, अफ्रीकी अमेरिकी मूल के व्यक्ति के अमेरिकी प्रेजिडेंट बनने, 2130 में एलियंस और इंसान मिलकर पानी के नीचे शहर बना लेंगे, 2033 में पृथ्वी की बर्फ की विशाल परत गल जाएगी शामिल हैं। साथ ही मरने से पूर्व उन्होंने कहा था कि फ्रांस में एक 10 वर्षीय कन्या के अंदर उनकी शक्ति होगी जो भविष्य देख सकेगी जल्द ही दुनिया को उसके बारे में पता चल जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine