केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को असम दौरे पर गए हुए हैं। शनिवार को उन्होंने असम की राजधानी गुवाहाटी में एक मेडिकल कॉलेज की उदघाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने असम वासियों को कई अन्य नई परियोजनाओं का तोहफा भी दिया। इस दौरान अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र भी किया। रविवार को वे मणिपुर जाएंगे।
अमित शाह ने कहा- मोदी ने जो कहा उसको चरितार्थ किया
अमित शाह ने कहा कि असम में लगभग साढ़े चार साल से असम के अंदर जो विकास की यात्रा पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा शर्मा की जोड़ी ने आगे चलाई है, इसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव आज है। नरेंद्र मोदी ने 2013 के चुनाव अभियान में कहा था कि जब तक पूर्वी भारत विकसित नहीं होता, भारत का विकास असंभव है। 2014 में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, मोदी के जो शब्द थें, उसको उन्होंने चरितार्थ किया है।
अमित शाह ने कहा कि मुझे आज बड़ा आनंद है कि श्रीमंत शंकरदेव का जो जन्मस्थान था, वो घुसपैठियों ने कब्जाया हुआ था। उसे खाली करके आज शंकर देव की महान स्मृति को चीर काल तक स्थायी करने का काम हेमंत विश्वा शर्मा और हमारे मुख्यमंत्री करने जा रहे हैं। मोदी जबसे प्रधानमंत्री बनें तब से असम की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बहुत बड़ा योगदान किया है।
उन्होंने कहा कि असम में लगभग 15 लाख अस्थाई और 5-10 लाख स्थायी आबादी के लिए आधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने वाली है।असम में 1 लाख से ज्यादा नामघर, वैष्णव सम्प्रदाय को, हमारी संस्कृति को, शंकरदेव के संदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनमें से 50 साल पुराने 8 हजार नामघरों को आज 2.50- 2.50 लाख रुपये देने का काम हो रहा है। आज राज्य के अंतर्गत 11 विधि कॉलेजों की स्थापना की आधारशिला रखी गई है।
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने की शरद पवार की वकालत तो बीजेपी ने कसा तंज,यूपीए पर बोला बड़ा हमला
बता दें कि अगले साल असम में होने जा रहे चुनावों को लेकर अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी अपने इस दौरे पर करेंगे। असम में सत्तारूढ भाजपा ने 16 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति गठित करके विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चुनाव तैयारी प्रक्रिया शुरू की है।