वैसे तो कोरोना वायरस लोगों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रही है, लेकिन यही कोरोना वायरस का इस्तेमाल बीजेपी के एक विधायक ने पेशी से बचने के लिए किया। हालांकि अब उनका यह काला कारनामा सबके सामने आ गया है। यह सच सामने आने के बाद अदालत ने मेहदावल से विधायक राकेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

बीजेपी विधायक के झूठ से उठा पर्दा
बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक ने विधायक ने (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) सीएमओ के साथ मिलकर झूठी रिपोर्ट बनवाई और इसे कोर्ट में पेश किया। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दीपकांत मणि ने राकेश सिंह और सीएमओ डॉक्टर हर गोविंद सिंह पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कोतवाली खलीलाबाद को केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2010 में बीजेपी विधायक राकेश सिंह के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं के तहत बखिरा थाने में मामला दर्ज किया गया था। तब से यह मामला अदालत में विचाराधीन है। बताया जा रहा कि बीते चार साल से बीजेपी विधायक अदालत में पेश नहीं हुए, जिसकी वजह से अदालत की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही थी।
यह भी पढ़ें: असम पहुंचकर अमित शाह ने दिया बड़ा तोहफा, गिनाई पीएम मोदी की उपलब्धियां
इसी क्रम में इस बार विधायक ने पेशी से बचने के लिए कोरोना वायरस को उस वक्त ढाल बनाया, जब अदालत ने उन्हें पेश होने का आदेश सुनाया। उन्होंने लादत में अपने कोरोना पॉजिटिव होने की झूठी रिपोर्ट पेश कर दी और बताया कि उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine