भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया एक नए जोश और उत्साह के साथ बराबरी के इरादे से मैदान में उतरेगी। लेकिन भारतीय टीम के लिए विराट कोहली की गैरमौजूदगी एक कठिन चुनौती बनकर सामने खड़ी है। टीम इंडिया एडिलेड ओवल में हुए टेस्ट के दौरान मात्र 36 रनों पर सिमट कर शर्मनाक हार का सामना कर चुकी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे से शुरू होगा।
कोहली की गैर मौजूदगी में रहाणे संभालेंगे टीम की कमान
बीते सालों में भारतीय टीम को एडिलेड जैसी शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। पहले मैच की शर्मनाक हार और अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली का बाकी मैचों में टीम में नहीं होना भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती है। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को ऐसे में दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। हालांकि इसमें अच्छी बात यह है कि भविष्य के स्टार शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए पूरी तैयार हैं। पिछले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने के कारण अब वो दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन उनकी कमी पूरी करने के लिए मोहम्मद सिराज जैसा युवा गेंदबाज है।
पहले मैच की हार उतनी नहीं कचोटती है बल्कि जिस तरीके से हार मिली वो ज्यादा शर्मनाक साबित हुआ, भारतीय टीम को वर्षों तक इस बात की टीस रहेगी।
अगले कुछ दिन भारतीय खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी, जिनका सामना आत्मविश्वास से भरे टिम पेन की टीम से है, जो अपने परिवार के बिना क्रिसमस मना रहे हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल के साथ गिल पारी की शुरुआत करेंगे। भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ पर दांव लगाया था लेकिन चूक गया। पहले टेस्ट में सस्ते में आउट हुए मयंक भी उस मैदान पर अच्छी पारी खेलना चाहेंगे, जहां उन्होंने पहला टेस्ट खेला था।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम इस टेस्ट में कोई कोताही नहीं बरतेगी, हालांकि अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पेन ने कहा,‘हमें पता है कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और वह काफी प्रतिभाशाली टीम है। वह एमसीजी पर जरूर वापसी करेगी।’
यह भी पढ़ें: सिडनी में नहीं सुधरे हालात तो तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा मेलबर्न
टीमें इस प्रकार हैं –
भारत प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर। अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन।