बिहार में भले ही जदयू बीजेपी की मदद से सूबे की सत्ता पर विराजमान है लेकिन अरुणाचल प्रदेश में इन दोनों दलों के बीच एक नई जंग देखने को मिल रही है। इस जंग की वजह जदयू के वह छह विधायक हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी को इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। यह खबर तब सामने आई है जब एक दिन बाद पंचायत और नगर निगम चुनाव के नतीजों की घोषणा होने वाली है। इन छह विधायकों के अलावा पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के भी एक विधायक ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
जदयू छह विधायक हुए बीजेपी में शामिल
आपको बता दें कि बीते महीने की 26 तारीख को जदयू ने अपने तीन विधायकों को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर निलंबित कर दिया था। इसकी वजह थी कि पार्टी के छह विधायकों ने पार्टी विरोधी गतिविधि अपनाते हुए पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को कथित तौर पर बताए बिना तालीम तबोह को विधायक दल का नया नेता चुन लिया था।
बीजेपी में शामिल होने वाले जदयू विधायकों में रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू का नाम भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के प्रस्ताव पर भड़क उठे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर कसा तंज
इसके अलावा पीपीए ने भी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया था। पीपीए से निलंबित किये गए लिकाबाली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक करदो निग्योर ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था। अरुणाचल प्रदेश के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीआर वाघे ने कहा कि हमने पार्टी में शामिल होने के उनके पत्रों को स्वीकार कर लिया है।