भारतीय सेना के प्रस्ताव पर भड़क उठे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर कसा तंज

भारतीय सेना द्वारा अस्थायी भर्ती के लिए इस साल मई माह में लाए गए टूर ऑफ़ ड्यूटी के प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी भड़क उठे। उन्होंने भारतीय सेना के इस प्रस्ताव का जमकर विरोध तो किया ही, साथ ही उन्होंने सेना के इस प्रस्ताव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी आरोप लगाया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि इससे सेना पर गलत प्रभाव पडेगा, सेना को कोई पर्यटक स्थल न समझा जाए।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

‘टूर ऑफ ड्यूटी कैसे सेना के हित में नहीं होगा’ इस मुद्दे को लेकर एक आर्टिकिल राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया है। इस आर्टिकिल के साथ राहुल गांधी ने लिखा कि  आपको याद होगा कि किसी ने भारतीय वायुसेना को रडार की जानकारी दी थी। टूर ऑफ ड्यूटी भी उसी शख्स के दिमाग की उपज है। हमें समझना होगा कि भारतीय सेना एक लड़ाकू बल है, वो कोई पर्यटन स्थल नहीं है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम नहीं लिया है, लेकिन रडार का जिक्र कर उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री मोदी का ही जिक्र कर रहे हैं। दरअसल, बालाकोट स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि एयरस्ट्राइक से पहले आसमान में बादल छाए हुए थे तो मैंने वायुसेना को सलाह दी कि बादल होने भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तानी रडार में आने से बच जाएंगे, हमला कर दीजिए। उनके इसी बयान को लेकर राहुल गांधी ने तंज कसा है।  

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर दंगा ने मचाया सियासी कोहराम, माया ने योगी सरकार से की बड़ी मांग

आपको बता दें कि  इस साल मई माह में भारतीय सेना ने टूर ऑफ़ ड्यूटी प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव में प्रावधान था कि देश के युवा तीन साल के लिए अस्थायी रूप से सेना में भर्ती हो सकते हैं। सेना के इस प्रस्ताव के अनुसार, इससे युवा सेना में भर्ती के लिए आकर्षित होंगे और पेंशन का बोझ भी कम होगा। प्रस्ताव में करीब चालीस फीसदी भर्तियां इसी सिस्टम के तहत करेने की बात है।