सिडनी में नहीं सुधरे हालात तो तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा मेलबर्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। लेकिन वर्तमान में सिडनी में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए तीसरे टेस्ट का आयोजन असमंजस की स्थिति में था। लेकिन हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बारे में आधिकारिक बयान दिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि यदि सिडनी क्रिकेट स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी नहीं कर सका तो यह मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, अंतिम निर्णय बॉक्सिंग डे मैच के दौरान किया जाएगा। हालांकि, सीरीज के आखिरी और चौथे टेस्ट के लिए जगह रहेगी। यह मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस अवसर पर बोलते हुए, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉले ने कहा, “वैश्विक महामारी के दौरान क्रिकेट मैचों का आयोजन चुनौतीपूर्ण है। स्थिति के आधार पर, शेड्यूल में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। कोरोना सिडनी के उत्तरी तट पर व्यापक रूप से फैल रहा है। नतीजतन, सिडनी के लिए क्वींसलैंड सीमा को बंद कर दिया गया है।’ हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सदस्य खिलाड़ियों को सिडनी में प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए क्वींसलैंड सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि बोर्ड रियायतों के लिये क्वींसलैंड सरकार के संपर्क में है। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने गुरूवार को कहा कि क्लब भारत और आस्ट्रेलिया के बीच लगातार दो टेस्ट की मेजबानी करने के लिये तैयार है लेकिन वह चाहेंगे कि पारंपरिक तौर पर सिडनी में नये साल में खेला जाने वाला टेस्ट उसी मैदान पर हो। फॉक्स ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ मैं क्रिकेट आस्ट्रेलिया से लगातार संपर्क में हूं और चाहता हूं कि सिडनी टेस्ट सिडनी में ही हो। इसे कहीं और कराने में मजा नहीं है।’’

यह भी पढ़ें: गिलक्रिस्ट ने बताई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली हार की वजह…

उन्होंने कहा ,‘‘ जरूरत पड़ने पर हम तीसरे टेस्ट की मेजबानी भी कर लेंगे। लेकिन पारंपरिक तौर पर नये साल का टेस्ट सिडनी में ही होता है और आस्ट्रेलियाई खेलों में उसका विशेष स्थान है।मैं चाहूंगा कि वह मैच सिडनी में ही हो।’’ न्यू साउथवेल्स ने सिडनी टेस्ट बचाने की कवायद में कल कहा था कि वह ब्रिसबेन टेस्ट की मेजबानी को भी तैयार है।