कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से मान्यता प्राप्त सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी अब सुपीरियर कप के बाद इनिंग क्रिकेट करवाएगा। सुपीरियर कप के श्रेष्ठ 50 खिलाड़ियों की इनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ये जानकारी एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि शहर में इनिंग क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालक व बालिकाओं के बीच मुकाबला कराया जाएगा। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ होने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की नजर में आएंगे। जनवरी के पहले सप्ताह में इनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत की जाएगी।
यह भी पढ़ें:बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने तुलसी पूजन के साथ नए अंदाज में मनाया क्रिसमस
दो खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन
सचिव के मुताबिक तीन दिवसीय प्रारूप में होने वाले इनिंग क्रिकेट में खिलाड़ियों को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में खुद को साबित करने के मौके मिलते है। सुपीरियर कप में इस बार बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने आठ टीमों में भाग लिया था, उसमें से 2 टीमों की कप्तानी बालिकाओं ने की थी। टूर्नामेंट के माध्यम से कई खिलाड़ी खुद को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा चुके है। पिछले सीजन में बल्लेबाज धनंजय और एकता सिंह ने उत्तर प्रदेश टीम का सफर तय किया है।