गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा दो खतरनाक नशों से जूझ रहे हैं—पहला ड्रग्स का नशा और दूसरा स्मार्टफोन का नशा। सीएम ने चेताया कि अगर युवा इन आदतों से खुद को नहीं बचाते, तो यह न केवल उनके स्वास्थ्य बल्कि देश के भविष्य पर भी गंभीर असर डालेगा।
‘नशे से मुक्त रहकर ही युवा निभा पाएंगे अपना दायित्व’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नशे से खुद को बचाकर ही युवा अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ड्रग माफिया तेज़ी से युवाओं को जाल में फँसाने की कोशिश करते हैं, ऐसे में समाज और शैक्षणिक संस्थानों को भी सतर्क रहने की ज़रूरत है।
‘स्मार्टफोन का नशा भी उतना ही खतरनाक’
सीएम योगी ने युवाओं को मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन पर अनावश्यक समय बिताना आंखों से लेकर मस्तिष्क और विवेक तक पर नकारात्मक असर डालता है।
उन्होंने सुझाव दिया कि—
मोबाइल का उपयोग समय निर्धारण के साथ करें
प्रतिदिन केवल आवश्यक होने पर ही इसका इस्तेमाल करें
धीरे-धीरे स्मार्टफोन पर निर्भरता कम करें
योगी ने कहा, “स्मार्टफोन का अत्यधिक उपयोग आपकी बुद्धि, विवेक और शारीरिक क्षमता को कमजोर कर देता है। इससे जितना बच सकते हैं, बचने का प्रयास करें।”
‘तकनीक से डरना नहीं, खुद को इसके अनुरूप ढालना होगा’
सीएम ने युवाओं को बदलते तकनीकी दौर—AI, IoT, ड्रोन और रोबोटिक्स—के साथ खुद को तैयार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तकनीक रोजगार कम नहीं करती, बल्कि नए अवसर पैदा करती है। उन्होंने कहा, “हमें अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना होगा।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine