लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी हर दिन अपने तेवर दिखा रही है। गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क यातायात और दैनिक जीवन प्रभावित हुआ। तराई क्षेत्रों में तो हालात और भी गंभीर रहे, जहां सुबह-सुबह कोहरे की मोटी चादर ने दृश्यता बेहद कम कर दी और लोगों को सफर में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
तराई जिलों में घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को तराई के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और बहराइच जिलों में घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। कुशीनगर में बुधवार को दृश्यता शून्य तक पहुंच गई थी, जबकि बहराइच में यह सिर्फ 25 मीटर दर्ज हुई। ऐसी स्थिति में यातायात प्रभावित रहा और सुबह का समय लोगों के लिए चुनौती बन गया।
UP में नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 12 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव दिखेगा। इस दौरान अगले 3–4 दिनों तक पूर्वा हवाएं चलेंगी, कई इलाकों में छिटपुट बादल दिखाई देंगे और दिन व रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है। यानी कड़ाके की ठंड के बावजूद मौसम में थोड़ी नरमी महसूस हो सकती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine