OLX पर पीएम संसदीय कार्यालय की साढ़े सात करोड़ लगा दी थी बोली, चार गिरफ्तार

वाराणसी। क्या आपको पता है कि प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के भवन की बिक्री होने वाली थी। उसकी कीमत ओएलएक्स OLX पर साढ़े सात करोड़ रुपये लगाई गई थी। इस गलत को करने वाले आरोपी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या की पौराणिकता से पर्यटकों को रू-ब-रू कराएंगे प्रशिक्षित गाइड, बना प्लान

फोटो साभार गूगल

यह खबर वाराणसी से आई है। खबरों के मुताबिक यहां प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के भवन को बिक्री के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डालने के मामले में भेलूपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। भेलूपुर पुलिस ने मामले में देर रात मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: अमित शाह के दौरे से पहले उड़े ममता के होश, TMC के एक और दिग्गज ने दिखाया ठेंगा

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीकांत ओझा नामक यूजर ने 15 मार्च को पीएम के संसदीय दफ्तर की चार तस्वीरें डालकर बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। साढ़े सात करोड़ रुपये उसकी बोली भी लगा दी थी। 6500 वर्ग फुट जगह में निर्मित भवन की बिक्री की बात वायरल होते ही हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में देर रात दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। खबरों के मुताबिक इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि चार को गिरफ्तार किया गया है।