जनस्वास्थ्य व कोरोना के कहर के दृष्टिगत सहकार भारती ने तम्बाकू नियंत्रण की मुहिम चलाने की ठानी है। सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस.) के अनुसांगिक संगठन सहकार भारती तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान का आगाज राजधानी में प्रदेशस्तरीय शीर्ष सहकारी संस्थाओं से करने जा रहा है। इन संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम कर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहकारी बंधुओं को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताकर नशीले पदार्थों से दूरी रखने का संकल्प दिलाया जाएगा।

इस बाबत सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है ही, वर्तमान कोरोना काल में इस महामारी के प्रसार में भी इसकी महती भूमिका रही है। तम्बाकू के दुष्प्रभावों के चलते इससे दूरी बनाकर लोग स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना का प्रसार भी थमेगा। इसके लिए सहकार भारती ने तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की है। इस कड़ी में संगठन ने विगत 26 अक्टूबर को महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखा। इस पत्र में प्रदेश की 11 शीर्ष सहकारी संस्थाओं में अलग-अलग एक दिवसीय तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का प्रस्ताव रखते इसमें सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।
इस प्रस्ताव को महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं से हरी झण्डी मिली। डीजी ने गत 27 नवम्बर को इन सभी 11 सहकारी संस्थाओं को पत्र लिखकर उनसे ‘श्सहकार भारतीश् के एक-एक दिनी तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम’ में सहयोग का आह्वान किया और निर्देश दिये कि वह सभी अपने-आने यहाँ इस कार्यक्रम के लिए तिथि व समय का निर्धारण करें।
यह भी पढ़ें: कृषि बिल पर बीजेपी को लेकर सनी देओल ने कही ये बात, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि सभी संस्थाओं से बात हुई है। सब जगह जागरूकता कार्यक्रम कर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहकारी बंधुओं को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा, साथ ही सबको नशीले पदार्थों से दूरी रखने की शपथ दिलायी जाएगी। इस मुहिम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य सलाहकार सतीश त्रिपाठी का सहयोग मिल रहा है।
इन संस्थाओं में होंगे जागरूकता कार्यक्रम
1. उ.प्र. कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड
2. उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
3. उ.प्र. सहकारी ग्राम विकास बैंक
4. उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड
5. उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी लिमिटेड
6. उ.प्र. कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड
7. उ.प्र.उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड
8. उ.प्र. राज्य भण्डारण निगम
9. उ.प्र. सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम लिमिटेड
1.. उ.प्र. प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन
11. उ.प्र. राज्य औद्योगिक सहकारी एवं विपणन संघ
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine