कृषि बिल पर बीजेपी को लेकर सनी देओल ने कही ये बात, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

नए कृषि बिलों को लेकर सरकार और किसानों के बीच समझौते की स्थिति बनती नजर नहीं आ रही है। किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को पूरे भारत बंद का ऐलान कर दिया है। इस आंदोलन में अधिकतर किसान पंजाब से हैं। इसी वजह से लोग पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) से बयान की मांग कर रहे थे। सनी देओल ने बयान तो दिया लेकिन ऐसा करके वे विवादों में घिर गए हैं।

रविवार को सनी देओल ने इस पूरे मामले पर ट्विटर के जरिए अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी और किसानों के साथ हैं। सनी देओल ने लिखा, ‘मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसानों और हमारी सरकार के बीच का मामला है। इसके बीच में कोई भी ना आए क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे। मैं जानता हूं कि कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग इसमें अड़चन डाल रहे हैं। वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है।’

सनी ने आगे लिखा, ‘दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था। लंबे समय से मेरे साथ नहीं है। वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है। मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।’ इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में हिना खान ने फैंस के छुड़ाये पसीने, टॉपलेस फोटोज शेयर कर बढ़ाई गर्मी

ट्विटर पर सनी देओल ट्रेंड करने लगा। लोगों ने कहा कि वे अपना स्टैंड नहीं ले सकते। अगर उनकी पार्टी और सरकार किसानों के बारे में इतना ही सोचती तो फिर आंदोलन क्यों हो रहा है? एक शख्स ने लिखा कि ये गदर वाला तारा सिंह नहीं है। देखिए लोगों ने क्या कहा..

https://twitter.com/satya_speaking/status/1335643914343092225
https://twitter.com/achillesreturns/status/1335682920678232064
https://twitter.com/AurBataTuBata/status/1335630265713000450