पाकिस्तान ने एक बार जम्मू-कश्मीर में सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जमकर गोलियां बरसाई हैं। यह संघर्ष विराम का उल्लंघन राजौरी जिले में देखने को मिली है। पाकिस्तान द्वारा किये गए इस संघर्ष विराम के उल्लंघन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया।

बीएसएफ जवान हुआ शहीद
इस बात की जानकारी देते हुए बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी सेक्टर में अकारण संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया। इसमें बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर पी गुइटे शहीद हो गए हैं।
बयान में कहा गया है कि बीएसएफ जवान ने दुश्मन की तरफ से गोलीबारी के बीच अपने कई सहयोगियों की जान बचाते हुए बहादुरी का परिचय दिया और अंत में अपनी जान न्योछावर कर दी। बताया गया कि मेंढर सेक्टर के तारकुंडी इलाके में सीमा पार से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल ने कहा कि शहीद अधिकारी एक वीर और ईमानदार सरहदी था और राष्ट्र हमेशा उनकी बहादुरी का ऋणी रहेगा। पीगुइटे मणिपुर के निवासी थे। उनके पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से इम्फाल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: बंगाल में सुनाई दी ममता बनर्जी की गर्जना, पीएम मोदी पर लगाए कई गंभीर आरोप
आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों के अंदर पाकिस्तानी फायरिंग से जवान के शहीद होने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले 27 नवंबर को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में दो सैनिक शहीद हो गए थे। सुंदरबनी सेक्टर में शहीद होने वाले जवानों के नाम नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफल मैन सुखबीर सिंह थे। शहीद हुए जवान सुखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन के रहने वाले थे। शहीद प्रेम बहादुर खत्री यूपी के महाराजगंज के रहने वाले थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine