जम्मू-कश्मीर की पुर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किये गए पीडीपी नेता वाहीद उर रहमान को NIA की अदालत ने 15 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
वाहीद उर रहमान पर NIA ने लगाए हैं आरोप
दरअसल, NIA ने वाहीद उर रहमान पर आरोप लगाया है कि उनके संबंध आतंकवादियों से हैं। हालांकि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इसे केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार की साजिश करार दिया था। वाहीद जम्मू कश्मीर में होने वाले डीडीसी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उनकी गिरफ्तारी पर महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि ये केंद्र सरकार की साजिश है हमें डीडीसी चुनाव लड़ने से रोकने की।
वाहीद की गिरफ्तारी को लेकर NIA ने बताया था कि उनके आतंकियों के साथ संबंध हैं। NIA के मुताबिक, वाहीद के हिज्बुल मुजाहिद्दीन से संबंध हैं। आपको बता दें कि वाहीद की गिरफ्तारी एक केस में हुई है। दरअसल, वाहीद का नाम निलंबित चल रहे डीएसपी देवेंद्र सिंह के केस में सामने आया था। पिछले दो दिनों से उनसे पूछताछ चल रही थी, लेकिन गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: खट्टर ने किसानों से की अपील, कहा- आन्दोलन से कोई हल नहीं निकलने वाला
बता दें कि वाहीद को इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी गिरफ्तार कर चुकी है। उन पर दिल्ली दहलाने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा था। इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी।